पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर से जब पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक बनाई जाती है, तो किस एक्टर को उनकी भूमिका निभानी चाहिए। इस पर शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के 'दंबग खान' का नाम लिया है।
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बायोपिक को लेकर कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बने तो मैं चाहता हूं कि उसमें लीड रोल सलमान खान करें।'
शोएब ने रविवार को हैलो ऐप के प्रशंसकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का कोच बनने की भी इच्छा जाहिर की है।
शोएब ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांडे की प्रशंसा की और कहा कि उनके पास दुनिया में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की क्षमता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह करीबी दोस्त थे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है।
अख्तर ने 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।