IPL भारत में एक फेस्टिवल की तरह हो गया है। IPL 2018 के साथ कई क्रिकेटर और सिनेमा जगत की हस्तियां भी जुड़ी हैं।
लेकिन आम लोगों के लिए भी यह इवेंट यादगार बनाता जा रहा है जिसका हाल ही में उदाहरण बनी है एक लड़की।
लोग इसे 'मिस्ट्री गर्ल' का नाम दे रहे हैं। दरअसल KKR के एक मैच के दौरान इस लड़की ने सुर्खियां बटोरीं।
बताया जा रहा है कि ये कोलकाता नाइटराइडर्स की एंकर हैं जिनका नाम है 'मेडोना टैक्सेइरा'।
मेडोना को अक्सर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों और टीम की खास बातों को दर्शकों को बताते हुए देखा गया है।
इसके अलावा मैच के दौरान मौज-मस्ती करते हुए भी देखी जाती हैं मेडोना टैक्सेइरा।
फ्लाइट के दौरान भी वे टीम के खिलाड़ियों के साथ खूब एन्जॉय करती हैं और इसे सोशल मीडिया पर अपडेट करती हैं।
मेडोना पेशे से कोरियोग्राफर भी हैं और WWE के लिए भी एंकरिंग कर चुकी हैं।
KKR की इस मिस्ट्री गर्ल के सोशल मीडिया पर कई सारे फोल्लोवेर्स हैं।
मेडोना समय-समय पर इन्स्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड करती रहती हैं।
उनकी हर तस्वीर पर कई लाइक्स होते हैं।
एंकरिंग और डांस के अलावा मेडोना अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखती हैं।
यही कारण है कि उनकी बॉडी इतनी हॉट और सेक्सी है।
टीम KKR के लिए एंकरिंग के अलावा मेडोना कई इवेंट्स भी होस्ट करती हैं।
उनकी एंकरिंग और अंदाज के कई दीवाने हैं।