एशिया कप इतिहास के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए तस्वीरों में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 15, 2018 17:27 IST

Open in App
1 / 5

5.चमिंडा वास: एशिया कप के सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास। वास ने 1995 से 2008 के बीच 19 एशिया कप मैचों में 23 विकेट लिए।

2 / 5

4.सईद अजमल: एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल का नंबर चौथा है। अजलम ने 2008 से 2014 के बीच खेले अपने 12 एशिया कप मैचों में 25 विकेट झटके।

3 / 5

3.अजंता मेंडिस: रहस्यमी स्पिनर के नाम से मशहूर अंजता मेंडिस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 2008 से 2014 के दौरान मेंडिस ने सिर्फ 8 एशिया कप मैचों में 26 विकेट लिए हैं।

4 / 5

2.लसिथ मलिंगा: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं। मलिंगा ने 2004 से 2016 तक 13 एशिया कप मैचों में 28 विकेट लिए हैं।

5 / 5

1.मुथैया मुरलीधरन: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन। उन्होंने एशिया कप में 24 मैच खेले और सर्वाधिक 30 विकेट झटके।

टॅग्स :मुथैया मुरलीधरनलसिथ मलिंगाएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या