ZIM vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, हुसैन ने झटके 5 विकेट, बांग्लादेश के नए कप्तान को झटका

ZIM vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश ने मोसादेक हुसैन के पांच विकेट और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से जिंबाब्वे को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 1, 2022 15:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देजिम्बाब्वे पर बांग्लादेश की सात विकेट की जीत के दौरान नूरुल की बायीं तर्जनी में चोट लगी थी।मंगलवार को उसी स्थान पर सीरीज के निर्णायक से बाहर हो गए।  चोटों से उबरने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं।

ZIM vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश टीम के लिए बुरी खबर है। नए कप्तान नूरुल हसन उंगली की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। तीन सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे। रविवार को हरारे में जिम्बाब्वे पर बांग्लादेश की सात विकेट की जीत के दौरान नूरुल की बायीं तर्जनी में चोट लगी थी।

वह मंगलवार को उसी स्थान पर सीरीज के निर्णायक से बाहर हो गए। बांग्लादेश के फिजियो मुजद्दद अल्फा सानी ने कहा, "हमने एक एक्स-रे किया, जिसमें तर्जनी में फ्रैक्चर का पता चला।" "इस तरह की चोटों से उबरने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं। इसलिए वह मंगलवार के आखिरी टी 20 मैच और आगामी एकदिवसीय सीरीज से बाहर हैं।"

बांग्लादेश ने मोसादेक हुसैन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 135 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सिकंदर रजा ने 62 और रियान बरी ने 32 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की।

लिटन दास ने 56 रन बनाए जबकि अफीफ हुसैन (नाबाद 30) और नजमुल शंटो (नाबाद 19) ने 55 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। तीसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को हरारे में खेला जाएगा। 

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या