Yuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: दूसरे मैच में 'पंच', प्रथम श्रेणी में 9वीं झटके 05 विकेट, इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशर पर 09 विकेट से जीत

Yuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: नॉर्थम्पटनशर ने काउंटी मैच में लीसेस्टरशर की दूसरी पारी को 316 रन पर समेट दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2024 12:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देYuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: दूसरी पारी में 134 रन पर 05 विकेट लिये। Yuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9वीं बार 05 विकेट लिये।Yuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: लीसेस्टरशर पर 09 विकेट से जीत दर्ज की।

Yuzvendra Chahal Northamptonshire 2024: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाए जिससे नॉर्थम्पटनशर ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशर पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। पहली पारी में 82 रन पर चार विकेट लेने वाले चहल ने दूसरी पारी में 134 रन पर पांच विकेट लिये। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने नौवीं बार पांच विकेट लिये।नॉर्थम्पटनशर ने गुरुवार को यहां काउंटी मैच में लीसेस्टरशर की दूसरी पारी को 316 रन पर समेट दिया।

नॉर्थम्पटनशर को इसके बाद जीत के लिए 137 रन की जरूरत थी और टीम ने 30.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। कप्तान ल्यूक प्रॉक्टर (नाबाद 68) और जॉर्ज बार्टलेट (नाबाद 54) को लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

चहल ने इस दौरान लीसेस्टरशर के कप्तान लुईस हिल (14), लियाम ट्रेवास्किस (2), स्कॉट करी (120) जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। उन्होंने पिछले मैच की दो पारियों में भी 45 रन पर पांच और 45 रन पर चार विकेट लेकर डर्बीशर के खिलाफ अपनी टीम की 133 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलइंग्लैंडटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या