'छुपाई' गई रिद्धिमान साहा की चोट की गंभीरता, होगी कंधे की सर्जरी, हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा कंधे की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं और अब इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी हो सकते हैं बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2018 1:46 PM

Open in App

नई दिल्ली, 19 जुलाई: इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की चोट को लेकर नया खुलासा हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि साहा को अंगुली में मामूली चोट है और वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे। लेकिन अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि साहा के कंधे में चोट है और उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा है। इस अधिकारी का दावा है कि इसकी वजह नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ घपले से भरा रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि साहा कंधे की सर्जरी के लिए अगले महीने  लंदन जाएंगे और इस वजह से इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।

एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'रिद्धिमान का रिहैबिलिटेशन पूरी तरह गड़बड़झाले से भरा है। एनसीए के फिजियो ने इस मामले में बड़ा घपला किया है। अब सिर्फ सर्जरी ही उन्हें वापस ट्रैक पर ला सकती है। सर्जरी होने के बाद वह कम से कम दो महीने तक बैट छू भी नहीं पाएंगे और उसके बाद रिहैब कार्यक्रम में शामिल होंगे।' 

पढ़ें: टीम इंडिया की हार के बाद पंड्या ने स्टाइल मारते हुए फोटो की शेयर, तो लोगों ने गुस्से में कही ये बातें

33 वर्षीय साहा आईपीएल के दौरान अगूंठे में लगी चोट की वजह से अभी टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन अब पता चला है कि उनकी चोट कहीं ज्यादा गंभीर है। साहा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्याओं की गंभीरता का खुलासा नहीं किया। कंधे की सर्जरी का मतलब होगा कि वह टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो जाएंगे।

हाल ही में साहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि वह 'बुरे दौर से गुजर रहे हैं' लेकिन उन्हें मजबूती से वापसी की उम्मीद है।

इस बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया कि साहा अंगूठे की चोट से काफी पहले ही उबर चुके थे। इस अधिकारी ने कहा, 'रिद्धि को सबसे पहले कंधे में चोट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी थी। लेकिन ये हल्की चोट थी जिसने उन्हें परेशान नहीं किया। हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हुए थे, कंधे के दर्द की वजह से नहीं।'

पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी थी सबकी निगाहें, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ असली हीरो बना यह क्रिकेटर

उन्होंने कहा, 'अब क्योंकि विकेटकीपर को डीप से थ्रो करने की जरूरत नहीं होती इसलिए वह उस चोट के साथ आईपीएल खेले। लेकिन वह दर्द नहीं गया।' इस अधिकारी ने कहा, 'साहा ने सोचा था कि वह एनसीए में अच्छे रिहैब से इंग्लैंड दौरे पर खेल सकते हैं। लेकिन एनसीए में एक सीनियर फिजियो की देखरेख में हुई ट्रेनिंग में ये मामला बहुत बिगड़ गया।'

अब ये सवाल पूछा जा रहा ह कि फिजियो, जो टीम इंडिया का पूर्व सदस्य रहा है, ने क्या साहा की चोट की गंभीरता के बारे में रिपोर्ट दी थी। यहां तक कि चयन समिति के संयोजक अमिताभ चौधरी (कार्यकारी सचिव) को ना तो एनसी और ना ही चयनकर्ताओं द्वारा साहा की चोट की असली स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। 

पढ़ें: टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 अगस्त से खेलेगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

आमतौर पर चयनसमिति को टीम चयन से पहले संयोजक को सभी आवश्यक जानकारियों से अवगत कराने का चलन रहा है। इस अधिकारी ने पूछा है, 'क्या ये हैरानी भरा नहीं है कि एक हल्के से फ्रैक्चर को ठीक होने में दो महीने लग रहे थे? किसी ने भी इस बारे में सवाल नहीं उठाया। अब उन्हें सर्जरी की जरूरत और उनकी वापसी की तारीख के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।' 

टॅग्स :ऋद्धिमान साहाभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या