टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 अगस्त से खेलेगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1 अगस्त से 11 सितंबर तक खेली जाएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2018 12:43 PM2018-07-19T12:43:45+5:302018-07-19T12:45:22+5:30

India vs England: 5 test matches series, schedule, fixture, date, timing, venues | टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 अगस्त से खेलेगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 19 जुलाई: विराट कोहली की कप्तानी में इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। 3 जुलाई से 8 जुलाई तक खेली गई टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती लेकिन 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। 

टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी जो 1 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक खेली जाएगी। 2014 में अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए एक नजर डालें भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम पर।

भारत vs इंग्लैंड: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम

तारीखमैच समयमैदान
25-28 जुलाईभारत vs एसेक्स, प्रैक्टिस मैच03.30 PMकाउंटी ग्राउंड, चेम्स फोर्ड
1-5 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट03:30:00 PMएजबेस्टन, बर्मिंघम
9-13 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट03:30:00 PMलॉर्ड्स, लंदन
18-22 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट03:30:00 PMट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम
30 अगस्त-03 सितंबरभारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट03:30:00 PMद रोज बाउल, साउथम्पटन
07-11 सितंबरभारत vs इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट03:30:00 PMकेनिंग्टन ओवल, लंदन

1 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ 25 जुलाई से 28 जुलाई तक एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान 18 जुलाई को कर दिया। कोहली की कप्तानी में पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है।

पढ़ें: 'छुपाई' गई रिद्धिमान साहा की चोट की गंभीरता, होगी कंधे की सर्जरी, हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

Open in app