World Test Championship Final: टी20 विश्व कप, वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली, बस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतना बाकी, द्रविड़ ने कोहली को दिया 'विराट' टॉस्क, देखें वीडियो

World Test Championship Final: भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल (2021 में न्यूजीलैंड से और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से) हार चुका है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 13:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देWorld Test Championship Final: फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था।World Test Championship Final: अब बस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतना बाकी है।World Test Championship Final: विश्व कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट से विदा ले ली।

World Test Championship Final: भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 विश्व कप जीतने के कुछ घंटे बाद और अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी एक काम सौंपा है। द्रविड़ ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न के वीडियो में कोहली से कहा ,‘तीनों सफेद तो हासिल कर लिए, एक लाल बाकी है। उसे भी हासिल कर लो।’ आईसीसी ने इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो डाला है। तीन सफेद से आशय टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी है जो कोहली ने जीत रखे है। अब बस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतना बाकी है।

भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल (2021 में न्यूजीलैंड से और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से) हार चुका है। पैतीस बरस के कोहली ने विश्व कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट से विदा ले ली। वह द्रविड़ के इस बयान पर मुस्कुराकर रह गए। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव भी हैं, जिन्होंने फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को समझने में उन्हें कम से कम दो दिन लगेंगे। उन्होंने कहा ,‘अभी कुछ महसूस नहीं हो रहा। समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं।’ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा ,‘आत्मविश्वास से क्या हासिल नहीं हो सकता।’ भारतीय टीम फिलहाल बारबडोस में ही है।

क्योंकि तूफान बेरिल की चेतावनी के कारण उड़ान सेवाएं निरस्त हैं। भारतीय टीम को दुबई के रास्ते न्यूयॉर्क से अमीरात की उड़ान लेनी थी। एक सूत्र ने बताया कि टीम को चार्टर्ड उड़ान से वापिस लाया जा सकता है। भारतीय दल में सहयोगी स्टाफ, परिवार और अधिकारियों समेत 70 सदस्य हैं। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीराहुल द्रविड़रोहित शर्माटीम इंडियाबीसीसीआईविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी)आईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या