दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत

By भाषा | Updated: February 11, 2021 13:32 IST

Open in App

ढाका, 11 फरवरी (एपी) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को लंच तक वेस्टइंडीज ने एक विकेटपर 84 रन बना लिये थे ।

कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 39 और शेन मोसले छह रन बनाकर खेल रहे थे ।

जॉन कैंपबेल (36) और ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिये 66 रन जोड़े ।

कैंपबेल को स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पगबाधा आउट किया । बल्लेबाज ने रिव्यू भी लिया लेकिन नाकाम रहे । उन्होंने 68 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया ।

वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में बढत बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या