आईसीसी वनडे रैकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, 1991 के बाद ये 'खास' कमाल करने वाले पहले बल्लेबान बने

टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के फायदे से 127 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। भारत एक अंक गंवाकर 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

By भाषा | Published: July 18, 2018 4:21 PM

Open in App

दुबई, 18 जुलाई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल किए जबकि कुलदीप यादव ने छठे स्थान के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाई। भारत को हालांकि लीड्स में मंगलवार को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

साल-1991 के बाद कोहली की सबसे अधिक रेटिंग प्वाइंट

आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली ने श्रृंखला में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें सिर्फ दो अंक मिले लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था जो मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं।

यह भी पढ़ें- केएल राहुल को तीसरे वनडे से हटाए जाने पर भड़के सौरव गांगुली, धोनी को भी दी ये नसीहत

कुलदीप ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है। बायें हाथ के इस स्पिनर ने श्रृंखला में नौ विकेट चटकाए जिसमें ट्रेंटब्रिज में पहले मैच में 25 रन पर छह विकेट भी शामिल हैं। उन्हें आठ स्थान पर फायदा हुआ है जिससे वह करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। कुलदीप शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज और पांचवें स्पिनर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 10वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में शामिल अन्य स्पिनर राशिद खान (दूसरे), इमरान ताहिर (सातवें) और आदिल राशिद (आठवें) हैं।

लगातार दो शतक की बदौलत इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने पाकिस्तान के बाबर आजम, भारत के रोहित शर्मा, आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के रोस टेलर को पछाड़कर करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया। रूट ने तीन, नाबाद 113 और नाबाद 100 रन की पारियां खेलकर 34 अंक जुटाए और वह कोहली से 93 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के जेसन राय एक स्थान के फायदे से 19वें जबकि कप्तान इयोन मोर्गन दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट एक स्थान के फायदे से 20वें, मार्क वुड दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें और डेविड विली 11 स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर हैं। शीर्ष पांच आलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर चल रहे हैं। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के फायदे से 127 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। भारत एक अंक गंवाकर 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुलदीप-ऋषभ पंत को मौका, रोहित को नहीं मिली जगह

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी रैंकिंगभारत vs इंग्लैंडकुलदीप यादवजसप्रीत बुमराहयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या