केएल राहुल को तीसरे वनडे से हटाए जाने पर भड़के सौरव गांगुली, धोनी को भी दी ये नसीहत

एमएस धोनी तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। इसे लेकर गांगुली ने कुछ बड़ी बातें कही।

By भाषा | Published: July 18, 2018 03:45 PM2018-07-18T15:45:46+5:302018-07-18T15:46:25+5:30

sourav ganguly slams team selection after indias odi series defeat against england | केएल राहुल को तीसरे वनडे से हटाए जाने पर भड़के सौरव गांगुली, धोनी को भी दी ये नसीहत

Sourav Ganguly

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 जुलाई: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे का सही तरीके से ख्याल नहीं रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है। गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार प्रयोग से मजबूत शीर्ष क्रम वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की हार के बाद गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है।

गांगुली ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारण के दौरान कहा, 'फिलहाल भारत की टीम शीर्ष क्रम पर काफी निर्भर है। अगर आपका शीर्ष क्रम रन नहीं बनाता तो आपको जूझना पड़ता है। यह बड़ा मुद्दा है। आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए।' 

राहुल को मिले ज्यादा मौका: गांगुली

गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फार्म में होने के बावजूद अंतिम मैच में मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, 'आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है। आपके शीर्ष चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा। राहुल के पास जाओ और उसे बोलो, 'हम तुम्हें 15 मैच देते हैं’’। बस जाओ और खेलो।' 

गांगुली ने कहा, 'वे (टीम प्रबंधन) फिलहाल पर्याप्त मौके नहीं दे रहे। राहुल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक बनाया और अब उसे बाहर कर दिया गया। इस तरह से आप खिलाड़ी तैयार नहीं कर पाओगे। रहाणे के साथ भी ऐसा ही है।' 

उन्होंने कहा, 'ये आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आपके पास चौथे और पांचवें नंबर पर ठोस बल्लेबाज होने चाहिए। इसके बाद छठे नंबर पर आप महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक के बीच चुन सकते हो और सातवें नंबर पर हार्दिक होगा।' 

धोनी को लेकर दी नसीहत

धोनी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में प्रभावित करने में नाकाम रहे और गांगुली ने कहा कि अगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2019 विश्व कप के लिए टीम की पसंद है तो उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, 'अगर धोनी को खिलाया जाता है तो उसे हिटिंग करनी होगी। अगर 24-25 ओवर हुए हैं और उसे पारी को संवारना है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।'

उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है कि भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करे। गांगुली ने कहा, 'उसके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं। वह लंबे समय तक खेला। उसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बना पाया। भारत को उससे आगे देखने की जरूरत है।' 

Open in app