Vijay Hazare Trophy: यशपाल-अब्दुल्ला ने साझा किए 7 विकेट, महज 120 रन पर सिमट गई विपक्षी टीम

By भाषा | Updated: September 28, 2019 19:21 IST

Open in App

यशपाल सिंह और इकबाल अब्दुल्ला ने आपस में सात विकेट साझा किये जिससे सिक्किम ने बारिश से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय श्रृंखला के प्लेट ग्रुप में शनिवार को मणिपुर की पारी को 120 रन पर समेट दिया। बारिश के कारण प्लेट ग्रुप के तीनों मुकाबलों को रद्द करना पड़ा।

सिक्किम और मणिपुर के मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जहां यशपाल ने 22 रन देकर चार विकेट लिये। मुंबई के बायें हाथ के पूर्व गेंदबाज अब्दुल्ला ने तीन विकेट लिए। उन्होंने सात ओवर में चार मेडन और सिर्फ चार रन दिये।

मणिपुर की पारी 30.4 ओवर में 120 रन पर सिमट गयी। जीत के लिए 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की शुरुआत भी बेहद खराब रही लेकिन बारिश ने उन्हें बचा लिया। राजकुमार रेक्स सिंह की पहले ओवर में ही टीम ने खाता खोले बिना दो विकेट गंवा दिये थे। बारिश के कारण उत्तराखंड और पुड्डुचेरी के अलावा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के मैच भी पूरे नहीं हो पाये। सभी टीमों को दो-दो अंक से संतोष करना पड़ा।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीबीसीसीआईसिक्किममणिपुर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या