युजवेंद्र चहल ने कहा, 'टिकटॉक का इस्तेमाल मस्ती के लिए किया, वापसी के बाद नहीं करूंगा सोशल मीडिया का इतना यूज'

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में छाए रहे हों लेकिन वापसी के बाद उनकी ऐसा करने की कोई योजना नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2020 4:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैंने टिकटॉक का इस्तेमाल मस्ती के लिए किया, लॉकडाउन ने मुझे ये करने का समय दिया: चहलवापसी करने पर मेरी सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने की योजना नहीं है: चहल

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय रहे क्रिकेटरों में युजवेंद्र का नाम प्रमुख है। चहल अपने मजाकिया अंदाज से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस का मनोरंजन करते नजर आए। भारतीय लेग स्पिनर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी कुछ डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। 

लेकिन इस स्टार स्पनर का कहना है कि क्रिकेट की वापसी होने पर ये सब चीजें नेपथ्य में चली जाएंगी। टाइम्स नाउ के मुताबिक, चहल ने एचटी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने टिकटॉक का प्रयोग केवल मस्ती के लिए किया था और क्रिकेट की वापसी होने पर वह उनकी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने की कोई योजना नहीं है। 

टिकटॉक का इस्तेमाल मस्ती के लिए किया: चहल 

चहल ने कहा, 'मैंने टिकटॉक का इस्तेमाल मस्ती के लिए किया, लॉकडाउन ने मुझे ये करने का समय दिया, क्योंकि करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। यह विशिष्ट नहीं था और साथ ही हम सभी (उनका परिवार) बहुत लंबे समय बाद साथ में थे, तो ये बहुत ही रोमांचक अनुभव था।' 

चहल ने कहा, 'लगभग 14-15 साल बाद मैं घर पर इतने लंबे समय के लिए था। मैंने अपने परिवार के साथ समय का पूरा आनंद लिया है। वापसी करने पर मेरी सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने की योजना नहीं है। फिलहाल तो बस इसके मजेदार हिस्से का आनंद ले रहा हूं। अगर मुझे खाली समय मिलता है, तो मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। अगर कुछ रोमांचक आता है, तो मैं मजेदार वीडियो बनाता हूं।'

लॉकडाउन के दौरान चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहे (Instagram)

टिकटॉक बैन के बाद इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव हुए चहल

पिछले महीने भारत सरकार द्वारा टिकटॉक को बैन किए जाने के बाद से चहल ज्यादातर इंस्टाग्राम प्रयोग कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने रोहित शर्मा द्वारा ला लीगा में रियाल मैड्रिड की खिताबी जीत के बाद जश्न की तस्वीर शेयर करने पर उन्हें ट्रोल किया था। कुछ ही दिन पहले चहल ने 'बड़े भाई' रोहित के साथ तस्वीर शेयर की थी।

चहल ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है लेकिन फरवरी से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा थे लेकिन ये सीरीज कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित हो गई थी।

चहल आईपीएल 2020 का आयोजन होने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। साथ ही वह बोर्ड द्वारा जब भी टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप लगेगा तो उसका हिस्सा बनेंगे। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होने की संभावना है। 

टॅग्स :युजवेंद्र चहलटिक टोकभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या