अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को दिया आईपीएल 2020 की यूएई में मेजबानी का ऑफर

UAE offers to host Ipl 2020: यूएई क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के आईपीएल की मेजबानी अपने देश में करने के लिए बीसीसीआई को प्रस्ताव दिए जाने की पुष्टि की है

By भाषा | Updated: June 7, 2020 08:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए किया गया है स्थगितइससे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और 2014 में यूएई में हो चुका है आईपीएल का आयोजन

दुबई: अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि अगर भारत इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल विदेश में करने का फैसला लेता है तो उसने इसकी मेजबानी की इच्छा जताई है। आईपीएल का 13वां सत्र मार्च के आखिर में शुरू होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया।

ऐसी अटकलें हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप नहीं होने पर बीसीसीआई अक्टूबर में इसका आयोजन कर सकता है। ‘गल्फ न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है।

यूएई पहले भी कर चुका है आईपीएल की मेजबानी

बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी के हवाले से खबर में कहा गया, ‘‘अतीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की सफल मेजबानी कर चुका है। हम द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की पहले भी मेजबानी कर चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी सत्र के बाकी मैच यहां कराने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इंग्लैंड और भारत दोनों के सामने प्रस्ताव रखा है। अगर दोनों में से कोई भी बोर्ड इसे स्वीकार करता है तो हमें खुशी होगी।’’

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है। आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर दस जून को बोर्ड बैठक में फैसला लेगा जिसके बाद ही आईपीएल के आयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी। 

इससे पहले देश में आम चुनावों की वजह से पहले भी 2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में (अप्रैल लेग) यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है। 

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या