U19 World Cup: बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़यों को 40-40 लाख रुपये देने का किया ऐलान

U19 World Cup: भारत की फाइनल में जीत के बाद बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी के लिए 40-40 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।

By विनीत कुमार | Updated: February 6, 2022 08:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की।फाइनल में जीत के बाद बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से देर रात ट्वीट कर की गई घोषणा।भारत पांचवीं बार अडंर-19 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुआ है, इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया।

नई दिल्ली: इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है। इसका ऐलान बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से किया गया।

शाह ने शनिवार रात फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया, 'अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।’ 

बता दें कि भारत साल 2000, 2008, 2012 और 2018 के पार अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना है। भारत 2016 के बाद से इस बार लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। 

फाइनल में भारत को 190 रनों का मिला था लक्ष्य

भारतीय समय के अनुसार शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का आसान लक्ष्य रखा था। हालांकि भारत के लिए लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं रहा। भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाते हुए खिताब पर कब्जा किया।

भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू। राज बावा ने जहां 5 विकेट लेने के बाद बहुमूल्य 35 रन बनाए वहीं, रवि कुमार ने चार विकेट चटके। निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल तक का रास्ता तय किया था। वहीं इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को मात दी थी। क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपबीसीसीआईजय शाह
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या