अंडर-19 एशिया कप: भारत की बांग्लादेश पर दो रन से रोमांचक जीत, फाइनल में बनाई जगह

U-19 Asia Cup 2018: भारत ने एशिया कप अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को दो रन से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली

By भाषा | Updated: October 4, 2018 21:28 IST

Open in App

ढाका, 04 अक्टूबर: मोहित जांगड़ा और सिद्धाथ देसाई ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे भारत ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज करके अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। 

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 69 रन बनाए जबकि समीर चौधरी ने 36 और अनुज रावत ने 35 रन का योगदान दिया। 

तेज गेंदबाज जांगड़ा और बाए हाथ के स्पिनर देसाई की अच्छी गेंदबाजी से भारत कम स्कोर का बचाव करने में सफल रहा। इन दोनों ने शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों में से पांच को पविलियन भेजा जिससे बांग्लादेश की टीम 46.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। 

बांग्लादेश का स्कोर 20वें ओवर तक पांच विकेट पर 65 रन था लेकिन शमीम हुसैन (59) और विकेटकीपर अकबर अली (45) के बीच 74 रन की साझेदारी से वह यादगार जीत के करीब पहुंच गया।  बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवर के बाद छह विकेट पर 139 रन था। उसे अंतिम 14.5 ओवर में 34 रन की दरकार थी और हुसैन क्रीज पर थे। 

भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। हुसैन 43वें ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जिससे बांग्लादेश की उम्मीदों का करारा झटका लगा। 

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा बीच के ओवरों में भी तीन विकेट तेजी से निकल गये। भारत की तरफ से जायसवाल और रावत ने 66 तथा आयुष बडोनी (28) और चौधरी ने 59 रन की उपयोगी साझेदारियां कीं। 

टॅग्स :एशिया कपभारत vs बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या