NZ vs BAN: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बरपाया कहर, 29 ओवर पहले ही टीम को दिला दी जीत

New Zealand vs Bangladesh, 1st ODI: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है।

By अमित कुमार | Published: March 20, 2021 3:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी क्रम में ट्रेंट बोल्ट अहम हिस्सा होंगे।ट्रेंट बोल्ट ने पिछले सीजन टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।दिल्ली के खिलाफ फाइनल मैच में बोल्ट की घातक गेंदबाजी ने मुंबई को जीत दिलाने का काम किया था।

NZ vs BAN, 1st ODI, Bangladesh tour of New Zealand, 2021: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में 29 ओवर बाकी रहते बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में बढ़त बना ली। बांग्लादेश की टीम 41.5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई। महमूदुल्लाह ने 54 गेंद में सर्वाधिक 27 रन बनाये। 

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंद में 38 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। हेनरी निकोल्स 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेवोन कोंवे (27) के साथ दूसरे विकेट के लिये 65 रन जोड़े। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकरर गेंदबाजी का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर आउटस्विंग डालकर तामिम इकबाल को परेशान करर दिया। 

ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिये । दस ओवर के बाद बांग्लादेश के दो विकेट 33 रन पर गिर चुके थे । इन शुरूआती झटकों से टीम निकल ही नहीं सकी । न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में बांग्लादेश ने सभी 28 मैच गंवाये हैं। ट्रेंट बोल्ट के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद शानदार गुजरा था। इस साल भी आईपीएल आगाज होने से पहले ही उन्होंने अपने फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीममुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या