HighlightsIPL 2024 updated Orange-Purple Cap: जसप्रीत बुमराह ने भी पर्पल कैप पर धाक जमा लिया है।IPL 2024 updated Orange-Purple Cap: 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम किया है। IPL 2024 updated Orange-Purple Cap: दोनों भारतीय खिलाड़ी की बादशाहत कायम है।
IPL 2024 updated Orange-Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) प्लेऑफ रेस के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप में उतार-चढ़ाव हो रहा है। कई खिलाड़ी रनों की बारिश कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान किंग विराट कोहली 13 मैच में 661 रन के साथ सबसे आगे हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और भारतीय तेज गेंदबाज के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने भी पर्पल कैप पर धाक जमा लिया है और 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम किया है। यानी दोनों भारतीय खिलाड़ी की बादशाहत कायम है।
आईपीएल में ऑरेंज कैपः (IPL 2024 updated Orange Cap)
1- विराट कोहलीः 661
2- ऋतुराज गायकवाड़ः 583
3- ट्रैविस हेडः 533
4- साई सुदर्शनः 527
5- संजू सैमसनः 486
6- रियान परागः 483
7- केएल राहुलः 465
8- सुनील नारायणः 461
9- ऋषभ पंतः 446
10- फिल साल्टः 435
आईपीएल में पर्पल कैपः (IPL 2024 updated Purple Cap)
1- जसप्रीत बुमराहः 20
2- हर्षल पटेलः 20
3- वरुण चक्रवर्तीः 18
4ः खलील अहमदः 17
5- मुकेश कुमारः 17
6- तुषार देशपांडेः 16
7- कुलदीप यादवः 16
8- हर्षित राणाः 16
9- अर्शदीप सिंहः 16
10- सुनील नारायणः 15
आईपीएल प्वाइंट टेबलः ( IPL 2024 Points Table Updated)
1- कोलकाता नाइट राइडर्सः 19 (प्लेऑफ की पहली टीम)
2- राजस्थान रॉयल्सः 16 (प्लेऑफ की दूसरी टीम)
3- चेन्नई सुपर किंग्सः 14
4- सनराइजर्स हैदराबादः 14
5- दिल्ली कैपिटल्सः 14
6-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 12
7- लखनऊ सुपर जाइंट्सः 12
8- गुजरात टाइटंसः 11 (बाहर)
9- मुंबई इंडियंसः 8 (बाहर)
10- पंजाब किंग्सः 8 (बाहर)