वर्ल्ड कप 2019: स्टंप माइक के लगातार उपयोग के पक्ष में ICC निदेशक, बताई ये वजह

ICC tournament director: आईसीसी के निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा है कि वर चाहते हैं कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में हर समय स्टंप माइक का प्रयोग हो

By भाषा | Updated: March 2, 2019 15:21 IST

Open in App

नई दिल्ली, 02 मार्च: विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में स्टंप माइक का हर समय उपयोग होता रहे।

हाल में दो घटनाओं में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल मैदान पर अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों में फंस गये थे। 

उनकी टिप्पणियां स्टंप माइक के जरिये प्रसारित हो गयी थी। इन दोनों पर चार चार मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। 

एल्सवर्थी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने कहा, 'एक प्रशंसक के दृष्टिकोण से इन चीजों पर चर्चा होनी चाहिए और इन पर गौर किया जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'लोग अपने नायकों के अधिक करीब पहुंचना चाहते हैं। वे जानना चाहते थे कि तनाव के क्षणों में मैदान पर क्या चल रहा होता है। लेकिन इससे कुछ संवेदनशीलता भी जुड़ी है। यह अच्छा संतुलन है लेकिन मैं वास्तव में इसका अधिक उपयोग देखना चाहता हूं।'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में किया जाएगा, इसमें भारत और मेजबान इंग्लैंड समेत कुल 10 देश हिस्सा लेंगे जो राउंट रॉबिन लीग के आधार पर एकदूसरे से भिड़ेंगे। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या