इंग्लैंड के इस नए गेंदबाज के कहर से पस्त हुए कंगारू, पांचवें वनडे में 12 रनों से हार

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 259 रनों पर रोकने में कामयाब रही।

By विनीत कुमार | Updated: January 28, 2018 18:55 IST

Open in App

इंग्लैंड ने टॉम कुरन की दमदार गेंदबाजी की बदौलत रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 5वें वनडे में हराकर 4-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से हराया। अपना तीसरा मैच खेल रहे टॉम कुरन ने इस मैच में 35 रन देकर पांच विकेट झटके।

इससे पहले टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 259 रनों पर रोकने में कामयाब रही। हालांकि, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.2 ओवर में 247 रनों पर ऑलआउट हो गई। आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 87 रन मार्क स्टोएनिस ने बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और टिम पेन ने 34-34 रनों की पारियां खेलीं। हालांकि, कंगारू टीम की जीत के लिए नाकाफी रहा। 

दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए टॉम के अलावा मोईन अली ने भी 55 रन देकर तीन विकेट झटके। आदिल राशिद को एक सफलता मिली। बहरहाल, इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जेसन रॉय (49) और जॉनी बेयरस्टो (44) ने 71 रन जोड़े। ऐलेक्स हेल्स ने भी 35 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद मध्य क्रम और नीचले क्रम की खराब बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों वापसी के मौके दे दिए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रियू टाइ ने पांच जबकि मिचेल मार्श ने दो विकेट झटके।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएंड्र्यू टायजेसन रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या