T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल आ गया, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, 20 टीमों के बीच होगी जंग

आईसीसी द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार लीग स्टेज 1-18 जून के बीच खेला जाएगा। इसमें हर टीम एक एक मैच खेलेगी और दो टॉप टीमें आगे जाएंगी। सुपर-8 मुकाबले 19-24 जून के बीच खेले जाएंगे। टॉप 4 टीमें नॉकआउट में जाएंगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: January 6, 2024 10:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहला सेमीफाइनल 26 जून को और दूसरा सेमीफाइनल  27 जून को खेला जाएगा29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगाआईसीसी द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार लीग स्टेज 1-18 जून के बीच खेला जाएगा

T20 World Cup 2024 Full Schedule in Hindi: आईसीसी ने इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह  शुक्रवार (5 जनवरी) को जारी किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा जिस की चर्चा अभी से शुरू हो गई है। टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। 

इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा  ग्रुप ए में हैं।  विश्व कप एक जून से 29 जून के बीच  खेला जाना है। पहले मैच में अमेरिका  कनाडा से भिड़ेगा। फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। भारत पाकिस्तान मैच नौ जून को खेला जाएगा। भारत का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा के साथ है। 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। 

ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिकाग्रुप बीः इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमानग्रुप सीः न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनीग्रुप डीः दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

आईसीसी द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार लीग स्टेज 1-18 जून के बीच खेला जाएगा। इसमें हर टीम एक एक मैच खेलेगी और दो टॉप टीमें आगे जाएंगी। सुपर-8 मुकाबले 19-24 जून के बीच खेले जाएंगे। टॉप 4 टीमें नॉकआउट में जाएंगी। 

पहला सेमीफाइनल 26 जून को और दूसरा सेमीफाइनल  27 जून को खेला जाएगा।  29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा जिसमें टी-20 का नया चैंपियन मिलेगा। टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के छह मैदानों पर होगा। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या