क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्टेडियम में रह सकेंगे 100 फीसदी दर्शक

दुबई में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 100 फीसदी दर्शक मौजूद रह सकते हैं। इसकी इजाजत मिल गई है।

By विनीत कुमार | Updated: November 9, 2021 16:03 IST

Open in App

दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल फाइनल मुकाबले में दर्शकों की 100 प्रतिशत तक की उपस्थिति रह सकती है। फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में बीसीसीआई और एमिरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में सौ फीसदी दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत ले ली है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई और ईसीबी इस मुकाबले के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी चाहते थे और इसलिए अधिकारियों से इस संबंध में इजाजत ली गई है। सूत्र के मुताबिक आईसीसी ने भी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शानदार काम किया और हर प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।

भारत का वर्ल्ड कप-2021 में सफर खत्म

वर्ल्ड कप-2021 अपने शानदार समापन की ओर जरूर है लेकिन भारतीय फैंस निराश है। भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका और उसे ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है। भारत ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेला औऱ 9 विकेट से जीत हासिल की।

इसी के साथ विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान और रवि शास्त्री का टीम इंडिया के कोच के तौर पर सफर भी खत्म हुआ।

रवि शास्त्री ने अपना कार्यकाल खत्म होने को लेकर कहा, 'बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं सात साल से इस टीम का हिस्सा हूं। ये एक महान टीम हैं। मैं आपको बता रहा हूं, मैं ऐसा अक्सर नहीं कहता। यह क्रिकेट खेलने वाली महान टीमों में से एक है। खेल के इतिहास में उच्चतम स्तर, जब आप अपने चारों ओर देखते हैं।'

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपबीसीसीआईरवि शास्त्री
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या