Syed Mushtaq Ali Trophy Tournament: 28 खिलाड़ी की सूची जारी?, पृथ्वी साव शामिल, राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय को मौका

Syed Mushtaq Ali Trophy Tournament: लीग दौर के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जायेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 10, 2024 07:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।अन्वय 35 संभावितों में शामिल तीन विकेटकीपरों में से एक हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy Tournament: पृथ्वी साव और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। लीग दौर के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जायेंगे। साव के कैरियर को इससे नया जीवन मिल सकता है जिन्हें फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।

मुंबई संभावित खिलाड़ी: पृथ्वी साव, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोर, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान।

अन्वय द्रविड़ विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिये कर्नाटक के संभावितों में

भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे विकेटकीपर बल्लेबाज अन्वय द्रविड़ को छह दिसंबर से शुरू हो रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिये कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है। अन्वय 35 संभावितों में शामिल तीन विकेटकीपरों में से एक हैं। बाकी दो आदित्य झा और जॉय जेम्स हैं। 

पिछले साल अंतर प्रांत टूर्नामेंट में अंडर 14 टीम की कप्तानी करने वाले अन्वय ने केएससीए अंडर 16 अंतर जोन टूर्नामेंट में टुमकुर जोन के खिलाफ बेंगलुरू जोन के लिये नाबाद 200 रन बनाये थे। उनके बड़े भाई समित फिलहाल वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिये खेल रहे हैं।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीविजय मर्चेंट ट्रॉफीबीसीसीआईपृथ्वी शॉराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या