टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का खराब प्रदर्शन जारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दो मैचों में रैना 13 और 1 के ही स्कोर बना पाए। मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में रैना 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में रैना की टीम उत्तर प्रदेश को राजस्थान के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
वहीं बुधवार को खेले गए मैच में एक बार फिर से रैना का बल्ला खामोश रहा और वह 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 7 विकेट से हराया।
मध्य प्रदेश के खिलाफ सेंट्रल जोन के मैच में उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक 20 रन बनाए। लेकिन कप्तान रैना लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
मध्य प्रदेश ने जीत का लक्ष्य महज 17 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने 51 रन की नाबाद पारी खेलते हुए छोटे लक्ष्य को और आसान बना दिया। वेंकटेश अय्यर ने भी 27 रन की नाबाद पारी खेली।