हैप्पी बर्थडे: गावस्कर को सहवाग ने इस खास अंदाज में किया विश, लक्ष्मण-कैफ भी नहीं रहे पीछे

टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक सहित दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज गावस्कर को सहवाग ने खास अंदाज में विश किया।

By विनीत कुमार | Published: July 10, 2018 10:21 AM

Open in App

नई दिल्ली, 10 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने करियर में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर रहे सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गए। टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक सहित दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज गावस्कर को वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर खास अंदाज में विश किया। साथ ही वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। आईसीसी ने भी इस महानतम बल्लेबाज के क्रिकेट में योगदान को याद किया है।

सहवाग ने गावस्कर को विश करते ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर..ऐसे दबंग जिन्होंने ऐसे गेंदबाजों का सामना किया, वो भी बिना हेल्मेट और किसी सुरक्षा के, जो ऐसे लगते थे कि बस आपको मारने के लिए तैयार हैं।'

यह भी पढ़ें- हैप्पी बर्थडे: गावस्कर के जन्म से जुड़ा ये राज हैरान करने वाला, जानिए लिटिल मास्टर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

एक दिन पहले भी सहवाग ने अपने ट्वीट से खूब चर्चा बटोरी थी। सहवाग ने लिखा, '7 जुलाई को एमएस धोनी का बर्थडे, 8 जुलाई को सौरव गांगुली...10 जुलाई को सुनील गावस्कर। 9 जुलाई कहां है। क्या इस दिन भारतीय टीम के भविष्य का कोई कप्तान पैदा होने वाला है या शायद अपना जन्मदिन मना रहा है?'

आईसीसी ने गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया...

लक्ष्मण ने भी गावस्कर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मेरे बचपन के हीरो सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना उनके ही लिए मुफीद हालात में किया। उन्होंने कई युवा भारतीय बल्लेबाजों में आत्मविश्वास जगाया। आपके आने वाले साल शुभ हो सुनील भाई।'

गावस्कर को शुभकामनाएं देने में मोहम्मद कैफ भी पीछे नहीं रहे। कैफ ने लिखा- एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने वाले व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को जीत की बधाई देने पर ट्विटर पर ट्रोल हो गए कैफ, शोएब अख्तर भी आए निशाने पर

टॅग्स :सुनील गावस्करवीरेंद्र सहवागवीवीएस लक्ष्मणमोहम्मद कैफआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या