SRHvsLSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य, हुड्डा और कप्तान केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक

लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। एसआरएच की गेंदबाजी के सामने लखनऊ की बल्लेबाजी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2022 21:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 169 रन बनाएकप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन बनाएहुड्डा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 12वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है। यह मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडिम में खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। एसआरएच की गेंदबाजी के सामने लखनऊ की बल्लेबाजी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला और अपने बल्लों से अच्छे रन बटोरे। जहां कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके तो 1 छक्का जड़ा। वहीं दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 ही चौके लगाए। 

लखनऊ का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा। दूसरे ओवर की चौथी गेंद में वॉशिंग सुंदर ने उन्हें आउट किया। वह मात्र 1 रन ही बना सके। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इविन लुईस एक ही रन पर चलते बने। सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

मनीष पांडे भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं क्रुणाल पांड्या 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। युवा बल्लेबाज अयूष बदोनी ने 12 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली, लेकिन वह रन आउट हो गए। होल्डर ने 8 रनों का योगदान दिया।

सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने काफी किफायती बॉलिंग की। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने भी दो-दो विकेट झटके। जबकि भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अब्दुल समाद को कोई विकेट नहीं मिला। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जहां हैदराबाद ने अपनी टीम कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं लखनऊ की टीम चमीरा की जगह जेसन होल्डर को टीम शामिल किया गया। 

टॅग्स :आईपीएल 2022लखनऊ सुपरजायंट्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या