IPL 2020 के दौरान सट्टेबाजी पर रखी जाएगी पैनी नजर, BCCI लेगा इनसे मदद

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। इस बार लीग यूएई में खेली जानी है...

By भाषा | Updated: September 17, 2020 12:11 IST

Open in App

बीसीसीआई ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिये स्पोर्टराडार की सेवायें ली है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल भारत से बाहर हो रहा है। 

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अनुबंध के तहत आईपीएसल 2020 के सारे मैचों पर स्पोर्टराडार की इंडीग्रिटी सेवाओं की नजर रहेगी ताकि सट्टेबाजी का पता लगाया जा सके।’’

इसमें कहा गया, ‘‘स्पोर्टराडार बीसीसीआई को जोखिम आकलन भी देगा और इसकी खुफिया तथा जांच सेवाओं का भी जरूरत पड़ने पर बोर्ड इस्तेमाल कर सकेगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020बीसीसीआईस्पॉट फिक्सिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या