नई दिल्ली, 30 जुलाई: इसी साल जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 30 साल से ज्यादा की उम्र के 9 खिलाड़ियों को खरीदा तो हर कोई हैरान था। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने सभी आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया। आपने लेकिन क्या किसी ऐसी टीम के बारे में सुना है जिसमें करीब 10 खिलाड़ी 45 साल से ज्यादा की उम्र के हों और एक खिलाड़ी तो ऐसा जिसकी उम्र 59 साल है। आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन ये सच है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ये टीम है दक्षिण रेलवे क्रिकेट टीम की। इस टीम में केवल दो खिलाड़ी 30 साल से कम के हैं। वहीं, 59 साल के जो खिलाड़ी हैं वे इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार दक्षिण रेलवे के रिकॉर्ड में ये सभी कथित खिलाड़ी अधिकारियों के रूप में भी दर्ज हैं।
दिलचस्प ये कि रेलवे में टूर्नामेंट से जुड़े अधिकारियों को केवल 30 दिनों की कैजुअल लीव (SCL) मिलती है, जबकि 'खिलाड़ी' 90 दिनों की छुट्टी पाते हैं। एक सूत्र के मुताबिक इसी कारण इन सभी ने खुद को खिलाड़ी के रूप में दर्ज करा रखा है। इनमें ज्यादातर अंपायर हैं और बड़े नाम हैं। यही नहीं, इनमें से कुछ आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अंपायरिंग भी करा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- क्रिस गेल ने की अफरीदी की बराबरी, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर
रेलवे की आंतरिक ऑडिट में ऐसे कई नियमों के उल्लंघन का खुलासा हुआ है। उदाहरण के तौर पर 2017 में इस जोन के ऑडिट विभाग ने इस बात का उल्लेख किया था कि एक अधिकारी ने 80 दिनों की कैजुअल लीव ली थी जबकि नियम केवल 30 दिनों की मंजूरी देते हैं।
ऐसे ही एक अधिकारी ने 2014 के आईपीएल में अंपायरिंग के लिए यूएई जाने की छुट्टी ली थी। हालांकि, इस अधिकारी को जो छुट्टी मिली उसमें साफ था कि वह केवल यात्रा के लिए वहां जा सकता है और छुट्टी के दौरान कोई और रोजगार नहीं ले सकता। यह अधिकारी दक्षिण रेलेवे स्पोर्ट्स असोसिएशन (एसआरएसए) की रिकॉर्ड बुक में एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर दर्ज है।
दक्षिण रेलवे में 2014 तक कार्यरत रहे एक कर्मचारी एस. श्रीनिवासन ने अनुसार कुछ रेलवे कर्मचारियों ने अंपायर बनने के लिए परीक्षा दी और फिर अधिकारियों के तौर पर एसआरएसए से जुड़ गये और छुट्टियों लिए खिलाड़ी बन गए।
दक्षिण रेलवे की क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी आर. रविशंकर साउदर्न रेलवे में क्रिकेट के इंचार्ज भी हैं। उन्होंने कहा कि कम भर्ती होने के कारण इस जोन को अंपायरों को ही खिलाड़ियों की तरह इस्तेमाल करना पड़ रहा है। श्रीनिवासन साथ ही इस बात से भी इंकार किया कि खिलाड़ियों के तौर पर दर्ज अधिकारियों ने छुट्टियों से जुड़े नियमों को तोड़ा है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।