हवा में गई गेंद तो कैच लेने के लिए ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा कि बल्लेबाज को भी आ गई हंसी, वीडियो वायरल

India vs England, 1st Test: ऋषभ पंत विकेट के पीछे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान का उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

By अमित कुमार | Updated: February 6, 2021 20:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देविकेटों के पीछे से ऋषभ पंत अक्सर गेंदबाजों को दिशा-निर्देश दिया करते हैं।ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पंत से मजे ले रहे हैं।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर कई गलतियां की। दोनों ही दिन उन्होंने विकेट के पीछे कई आसान मौकों को गंवाया। ऑस्ट्रेलिया में टीम को जीत दिलाकर हीरो बने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग इस मुकाबले में अभी तक बेहद खराब रही है। 

मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप एक शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूती हुई हवा में चली गई। ऋषभ पंत नीचे हाथों में दस्ताने लिए गेंद का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके काफी पीछे गिरी। ऋषभ पंत की इस हरकत को देखकर ओली पोप भी मैदान पर हंसने लगे। इसके अलावा कमेंटेटर ने भी पंत का मजाक उड़ाया।

भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन बनाये। कप्तान जो रूट ने 218 और बेन स्टोक्स ने 82 रन बनाये । भारत के लिये ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने दो दो विकेट लिये । जो रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इस पूर्व दिग्गज ने भारत के खिलाफ 2005 में बेंगलुरु में 184 रन की पारी खेली थी। रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया। रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है। 

टॅग्स :ऋषभ पंतवायरल वीडियोभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या