ऋषभ पंत, गेंदबाजों के आगे अंग्रेज पस्त, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को हरा ट्राई सीरीज पर किया कब्जा

India A vs England Lions: भारत ने इंग्लैंड लायंस को 5 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा, पंत और गेंदबाज चमके

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 3, 2018 10:37 IST

Open in App

किया ओवल, 03 जुलाई: ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग और तेज गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत-ए ने सोमवार को इंग्लैंड लायंस को 5 विकेट से हराते हुए ट्राई सीरीज जीत ली। पंत की 62 गेंदों में खेली गई 64 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत-ए ने 265 रन का लक्ष्य 10 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड लायंस की शुरुआत खराब रही और उसके दो विकेट 33 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद वारविकशर के लिए खेलने वाले सैम हेन (108) ने शानदार शतक जड़ा और लैंकशर के लिए खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन (82 गेंदों में 83 रन)  के साथ तीसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़ दिए। 

लेकिन इन दोनों के बाद एक बार फिर से इंग्लिश पारी लड़खड़ा गई और भारतीय तेज गेंदबाजों दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद ने साथ में मिलकर 8 विकेट झटके और इंग्लैंड लायंस को 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए दीपक चाहर और खलील अहदम ने 3-3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके। 

पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल बुमराह और सुंदर की जगह ये दो युवा खिलाड़ी शामिल

जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड के लियाम डासन और कप्तान स्टीवन मुलाने की शानदार गेंदबाजी के बावजूद ऋषभ पंत के अर्धशतक के अलावा मयंक अग्रवाल (40) हनुमा विहारी (37), श्रेयस अय्यर (44) और क्रुनाल पंड्या (34) ने अपनी बैटिंग से टीम इंडिया को हमेशा जीत के ट्रैक पर बनाए रखा।

पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वॉशरूम में दिखा धवन और हार्दिक पंड्या का ये अंदाज, वीडियो वायरल

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। दूसरे विकेट के लिए अग्रवाल ने शुभमन गिल (20) के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की। 83 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी ने चौथे विकेट के लिए  67 रन की महत्वपूर्ण साझेदार की।

पढ़ें: धवन-पंड्या ने इंग्लैंड के गेंदबाजों से निपटने के लिए बनाया खास प्लान, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

62 गेंदों में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए क्रनाल पंड्या के साथ मिलकर 71 रन की बेहतरीन अविजित साझेदारी। पंड्या ने ही भारत के लिए विजयी चौका लगाया।  

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडऋषभ पंतश्रेयस अय्यरक्रुनाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या