राशिद खान ने बिग बैश लीग में मचाया तहलका, झटका 2018 का 92वां टी20 विकेट, अनोखे 'शतक' के करीब

Rashid Khan: राशिद खान ने बिग बैश लीग में तीन विकेट झटकते हुए नया कमाल कर दिया है, उनके पास टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचने का मौका है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 20, 2018 15:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान 2018 में टी20 क्रिकेट में 92 विकेट ले चुके हैं राशिद अब टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैंराशिद ने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में 87 टी20 विकेट लिए थेराशिद के पास एक कैलेंडर ईयर में 100 टी20 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का है मौका

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग लैश लीग 2018-19 के पहले ही मैच में कमाल करते हुए तीन विकेट झटके और इस साल अपने टी20 विकेटों की संख्या 92 तक पहुंचा दी, जो एक कैलेंडर ईयर में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है।

टी20 में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के पास टी20 में एक साल में 100 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इससे पहले ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2016 में 87 विकेट लिए थे। 

राशिद की टीम ऐडिलेड को इस साल अभी तीन मैच और खेलने हैं, ऐसे में उनके पास 2018 में अपने टी20 विकेटों की संख्या 100 तक पहुंचाने का मौका है। 

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान-92 विकेट, 2018*ड्वेन ब्रावो-87 विकेट, 2016राशिद खान-80 विकेट, 2017आंद्रे रसेल-76 विकेट, 2016एंड्रयू टाय-72 विकेट, 2018

बुधवार, 19 दिसंबर को, खेले गए मैच में गत चैंपियन ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 146 रन पर समेट दिया, ऐडिलेड के लिए राशिद सबसे कामयाब रहे और उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि बिली स्टेनलेक मैथ्यू शॉर्ट ने 2-2 विकेट झटके। इसके बाद ऐलेक्स कैरी ने इस लीग की पहली हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 46 गेंदों में 70 रन की पारी खेली और ऐडिलेड को 5 विकेट से जोरदार जीत दिलाई।

टॅग्स :राशिद खानटी20ड्वेन ब्रावो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या