Ranji Trophy Semifinals locked: 1 रन से टूट गया जम्मू-कश्मीर दिल?, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल लाइनअप?, विदर्भ के सामने मुंबई और केरल का सामना गुजरात से, देखिए टाइमिंग

Ranji Trophy Semifinals locked: केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जम्मू-कश्मीर को हराया और प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरी बार सेमीफाइनल चरण में प्रवेश किया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 12, 2025 18:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देRanji Trophy Semifinals locked: 17-21 फरवरी के बीच मुकाबला।Ranji Trophy Semifinals locked: विदर्भ बनाम मुंबई, नागपुर।Ranji Trophy Semifinals locked: गुजरात बनाम केरल, अहमदाबाद।

Ranji Trophy Semifinals locked: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खत्म हो गया। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल लाइनअप तैयार हो गया है। 1 रन के कारण जम्मू-कश्मीर का दिल टूट गया और सेमीफाइनल से बाहर हो गया। केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जम्मू-कश्मीर को हराकर क्वालीफाई किया। मुंबई, विदर्भ, गुजरात की टीम कल ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। दोनों मैच 17 फरवरी से शुरू होंगे। केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जम्मू-कश्मीर को हराया और प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरी बार सेमीफाइनल चरण में प्रवेश किया है। 

Ranji Trophy Semifinals locked: 17-21 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले

विदर्भ बनाम मुंबई, नागपुर

गुजरात बनाम केरल, अहमदाबाद।

जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 280 और दूसरी पारी में 9 विकेट पर 399 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। जवाब में केरल की टीम पहली पारी में 281 रन बनाकर 1 रन की बढ़त ले ली। केरल ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 295 रन बनाकर मैच ड्रा कराया। इस तरह एक रन की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। जम्मू-कश्मीर का दिल तोड़ टूट गया।

केरल ने धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए बुधवार को यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ कराया और पहली पारी में एक रन की मामूली बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। केरल के सामने 399 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करके जम्मू कश्मीर को पांचवें और आखिरी दिन जीत हासिल नहीं करने दी। केरल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 295 रन बनाए। जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मैच ड्रा करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन दोनों ने लगभग 43 ओवर का सामना करके सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह दो विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले केरल के लिए इन दोनों की यह साझेदारी मैच को ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त थी।

केरल 17 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में पूर्व चैंपियन गुजरात का सामना करेगा। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वह 2018-19 में अंतिम चार में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ ने पारी और 11 रन से हराया था। विदर्भ तब चैंपियन बना था।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया और तेज गेंदबाज रॉयस्टन डायस ने पांच विकेट हासिल किए जिसकी मदद से गत चैंपियन मुंबई ने मंगलवार को यहां हरियाणा को 152 रन से हराकर शान के साथ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रहाणे ने चौथे दिन सुबह अपनी पारी 88 रन से आगे बढ़ाई तथा जल्द ही अपने प्रथम श्रेणी करियर का 41वां शतक पूरा किया था। उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 108 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल हैं। मुंबई ने उनकी इस शानदार पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 339 रन बनाकर हरियाणा के सामने 354 रन का लक्ष्य रखा।

तेज गेंदबाजों प्रियजीत जडेजा और अर्जन नागवासवाला ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे गुजरात ने मंगलवार को यहां सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियजीत ने 32 रन देकर चार जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नागवासवाला ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जैकसन ने अपनी टीम के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

यश राठौड़ के शतक के बाद तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और ऑफ स्पिनर हर्ष दुबे के तीन-तीन विकेट की बदौलत विदर्भ ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन तमिलनाडु को 198 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। विदर्भ का अंतिम चार में मुकाबला 17 फरवरी से गत विजेता मुंबई से होगा। इन्हीं दोनों टीम के बीच पिछले सत्र का फाइनल खेला गया था। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमुंबईविदर्भकेरलगुजरात

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या