WTC Final: आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये टीम में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को जगह नहीं मिली थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस फैसले की आलोचना की थी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम में जगह न मिलने को लेकर आर अश्विन का दर्द भी छलका है।
एक इंटरव्यू में टीम में जगह न मिलने के सवाल पर अश्विन ने कहा, 'इसका उत्तर देना कठिन है क्योंकि हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के ठीक बाद खड़े हैं। मुझे खेलना अच्छा लगता क्योंकि मैंने वहां तक पहुंचने में योगदान दिया था। यहां तक कि पिछली बार फाइनल में मैंने चार विकेट लिए थे और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी।'
अश्विन ने आगे कहा, '2018-19 के बाद से विदेशों में मेरी गेंदबाजी शानदार रही है और मैं टीम के लिए मैच जीतने में कामयाब रहा हूं। मैं इस फैसले को एक कप्तान या कोच के नजरिए से देख रहा हूं और मैं सिर्फ उनके बचाव में बात कर रहा हूं। पिछली बार जब हम इंग्लैंड में थे तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहा था। उन्हें लगा होगा कि इंग्लैंड में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर का संयोजन सही होगा। फाइनल में जाने के लिए उन्होंने यही सोचा होगा।'
बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये भारत के टीम चयन की आलोचना करने वालों में स्टीव वॉ, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और संजय मांजरेकर जैसे दिगग्जों के नाम शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आर अश्विन को टीम में न चुने जाने के फैसले को गलत बताया था।
स्टीव वॉ का कहना था कि ओवल की पिच हमेशा पेचीदा होती है । यह हरी भरी दिखती है लेकिन भीतर से सूखी होती है । आप हरी भरी पिच देखकर धोखा खा जाते हैं लेकिन धूप खिलते ही यह बिल्कुल अलग हो जाती है और तेजी से सूखती है। वॉ ने कहा था कि अश्विन को गेंदबाजी ही नहीं बल्कि उसकी बल्लेबाजी के लिये भी चुना जा सकता था।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया था। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की अंतिम एकादश से बाहर किए जाने को सचिन तेंदुलकर ने भी चौंकाने वाले फैसला बताया था।