Video: बूम-बूम अफरीदी ने 4 बॉल में जड़े चार छक्के, गेंद चली गई स्टेडियम से बाहर

बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी शारजाह में खेली जा रही पीएसएल में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: March 16, 2018 14:31 IST

Open in App

बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी शारजाह में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी टीम कराची किंग्स को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शाहिद अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शको का दिल जीत लिया।

38 साल की उम्र में अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान चार गेंदों में लगातार चार छक्के जड़कर सबको हैरान कर दिया। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसा करने वाले ये पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 4 गेंदों में 4 छक्के लगाए हैं। अफरीदी ने 8 चौके में चार छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली।

कराची किंग्स की ओर से शाहित अफरीदी के अलावा बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी और 50 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। कराची किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :शाहिद अफरीदीपाकिस्तान सुपर लीगक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या