पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर विवाद में, चयनकर्ता सोहेल तनवीर अमेरिका में टी20 खेलने पहुंचे, 'हितों के टकराव' का आरोप लगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता सोहेल तनवीर को अमेरिका में चल रही टी20 लीग में खेलने की अनुमति देने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है जिससे हितों के टकराव के सवाल भी उठ रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2023 18:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देसोहेल तनवीर को अमेरिका में चल रही टी20 लीग में खेलने की अनुमति अनुमति देने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है हितों के टकराव के सवाल भी उठ रहे हैं

नई दिल्ली: पाकिस्तान में क्रिकेट और विवाद का रिश्ता ऐसा है कि दोनों कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कोई भी सत्ता में हो, विवाद इससे पीछा नहीं छोड़ेंगे ये एक अनकहा नियम नियम बन गया है। अब ताजा मामला पाकिस्तान के  राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता सोहेल तनवीर से जुड़ा है जो अमेरिका में क्रिकेट खेलने चले गए हैं। 

मामला क्या है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता सोहेल तनवीर को अमेरिका में चल रही टी20 लीग में खेलने की अनुमति देने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है जिससे हितों के टकराव के सवाल भी उठ रहे हैं। तनवीर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए पाकिस्तान की युवा टीम की घोषणा करने के तुरंत बाद अमेरिकन प्रीमियर लीग (एपीएल) में खेलने चले गये। 

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि तनवीर को राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ता नियुक्त करते समय ही लीग में खेलने की अनुमति दी गयी थी। पाकिस्तान में सीनियर और जूनियर मुख्य चयनकर्ता और राष्ट्रीय चयनकर्ता के पदों पर वेतन दिया जाता है। तनवीर एपीएल में प्रीमियम पाक्स की ओर से खेल रहे हैं और लीग को अभी अमेरिकी क्रिकेट परिषद से मंजूरी मिलनी बाकी है। 

इस पूरे प्रकरण ने सीनियर मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज को फोकस में ला दिया है क्योंकि वह अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने के लिए तैयार हैं। यह मोहम्मद हफीज के मामले से बिलकुल उलट है। हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विभिन्न टी20 लीग में खेल रहे थे और पाकिस्तानी टीम का निदेशक बनने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वह केवल अपनी नौकरी पर ही ध्यान लगायेंगे। 

दिलचस्प बात है कि कुछ समय पहले पीसीबी ने इंजमाम उल हक को ‘हितों के टकराव’ के मुद्दे पर मुख्य चयनकर्ता के पद से हटने के लिए बाध्य कर दिया था। इंजमाम ने तब अपना इस्तीफा दे दिया था जब सामने आया कि वह मोहम्मद रिजवान और एक अन्य मशहूर खिलाड़ी के एजेंट तल्हा रहमान की खेल प्रबंधन कंपनी में भागीदार थे।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डPCBपाकिस्तान क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या