PAK vs ENG T20 WC Final 2022: इंग्लैंड आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का विजेता बन गया है। यह दूसरीबार है जब इंग्लिश टीम टी20 विश्वकप जीता है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने विरोधी टीम पाकिस्तान को 5 विकट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। भले ही यह लो स्कोरिंग मैच था, लेकिन पाकिस्तान की अटैकिंग गेंदबाजी ने इस मुकाबले को 19वें ओवर तक खींचा।
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने एकबार फिर से अपनी टीम को टी20 में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने गेंदबाजी में पहले एकमात्र विकेट लेकर इफ्तिकार अहमद को शून्य पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई। 2019 के विश्वकप में भी बेन स्टोक्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को विश्व चैंपियन बनाया था।
इस बड़े मुकाबले में स्टोक्स ने पाकिस्तानी अटैकिंग को संभलकर खेला और साथ में उन्होंने रन भी बटोरे। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए और एक छक्का लगाया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले शान मसूद ने 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी कमाल की रही। सैम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। आदिल और जोर्ड को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरूआत में तो लय में दिखी लेकिन फिर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हैरिस ने पाकिस्तान को गेम में वापसी कराई। रउफ ने जहां 2 विकेट लिए तो शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।