इस विंडीज गेंदबाज ने 24 साल पहले किया था टेस्ट डेब्यू, पहले ही ओवर में फेंक दी 13 नो बॉल, दो टेस्ट में खत्म हो गया करियर

Patterson Thompson: वेस्टइंडीज ते पूर्व पेसर पैटरसन थॉम्पसन ने 19 अप्रैल 1996 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उनका इंटरेशनल करियर 4 मैच में ही खत्म हो गया।

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 19, 2020 14:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देपैटरसन थॉम्पसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2 टेस्ट में 4 और 2 वनडे में 2 विकेट लिएअपने पहले ही टेस्ट ओवर में उन्होंने 13 नो बॉल फेंकते हुए लुटा दिए थे 17 रन

डेब्यू मैच हर खिलाड़ी के लिए खास होता है, लेकिन क्या हो जब आपका डेब्यू मैच ही भुला देने लायक बन जाए। कुछ ऐसा ही था आज की दिन (19 अप्रैल) 1996 में वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पैटरसन थॉम्पसन के साथ।

बारबाडोस में जन्मे पूर्व तेज गेंदबाज पैटरसन ने 19 अप्रैल 1996 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। 

थॉम्पसन ने टेस्ट के पहले ही ओवर में फेंक डाली 13 नो बॉल

लेकिन उनका पहला टेस्ट मैच कतई यादगार नहीं रहा और अपने पहले ही ओवर में थॉम्पसन ने 13 नो बॉल (और एक वाइड) फेंकते हुए 17 रन खर्च कर डाले थे। हालांकि उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए 8 ओवर में 58 रन खर्च दिए।

थॉम्पसन ने दूसरी पारी में भी दो विकेट झटके, लेकिन 9 नो बॉल के साथ 14 ओवर में 77 रन खर्च करने के बाद।

डेब्यू टेस्ट में इस लचर प्रदर्शन के बाद थॉम्पसन करीब आठ महीने तक टीम से बाहर रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 1997 में अपना दूसरा टेस्ट खेला, जो उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ। उन्होंने अपने दो टेस्ट के करियर में कुल 5 विकेट लिए। 

इसके अलावा उसी महीने थॉम्पसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ और सिडनी में दो वनडे मैच खेले लेकिन, 19 ओवरों में 110 रन लुटा दिए और केवल दो विकेट ही ले सके। इस खराब प्रदर्शन के बाद थॉम्पसन फिर कभी विंडीज टीम में वापसी नहीं कर सके। 26 सितंबर 1971 को जन्मे थॉम्पसन ने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 70 विकेट झटके। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या