NZ vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में उलटफेर, भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

By संदीप दाहिमा | Updated: November 4, 2023 19:50 IST2023-11-04T00:09:50+5:302023-11-04T19:50:41+5:30

NZ vs PAK Live New Zealand vs Pakistan Live Score Update World Cup 2023 M Chinnaswamy Stadium Bengaluru | NZ vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में उलटफेर, भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

NZ vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में उलटफेर, भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

HighlightsNZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोरकार्डNew Zealand vs Pakistan Live: वर्ल्डकप का 35वां मुकाबला, सुबह 10:30 बजे से, देखें लाइव अपडेटWorld Cup 2023 Live: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच, देखें लाइव क्रिकेट स्कोर

New Zealand vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो ये मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना होगा। वहीं एक और हार न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा देगी। दोनों ही टीमों के लिए मैच बेहद अहम है। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन वापस आए हैं। पाक टीम में उसामा मीर की जगह हसन अली को जगह मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड -- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

04 Nov, 23 : 06:34 PM

04 Nov, 23 : 06:31 PM

04 Nov, 23 : 06:31 PM

04 Nov, 23 : 06:31 PM

04 Nov, 23 : 06:30 PM

04 Nov, 23 : 06:30 PM

विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

9 - जावेद मियांदाद

8 - बाबर आजम*

7- मिस्बाह-उल-हक

6-आमेर सोहेल

6-सईद अनवर

04 Nov, 23 : 06:29 PM

04 Nov, 23 : 05:46 PM

बारिश के कारण खेल रुका, पाकिस्तान न्यूजीलैंड से डीएलएस स्कोर में 10 रन से आगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां विश्व कप मैच में बारिश के कारण खेल रुकने तक पाकिस्तानी टीम 21.3 ओवर में 160 रन बनाकर डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) स्कोर में 10 रन से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 401 रन का स्कोर खड़ा किया था।

पाकिस्तान ने बारिश की बाधा तक महज एक विकेट अब्दुल्ला शफीक के रूप में गंवाया जबकि फखर जमां 106 और कप्तान बाबर आजम 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों ने 1992 की चैम्पियन टीम के लिए अभी तक नाबाद 154 रन की साझेदारी निभा ली है।

पाकिस्तान को अगर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखनी है तो उन्हें न्यूजीलैंड को नेट रन रेट (एनआरआर) के मामले में पछाड़ना होगा और इसके लिए उन्हें यह विशाल लक्ष्य 35.2 ओवर में हासिल करना होगा।

04 Nov, 23 : 04:43 PM

PAK vs NZ Live Score: फखर जमान का तूफानी शतक

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रचिन रवींद्र के शतक, कप्तान विलियमसन के 95 रन और ग्लेन फिलिप्स की उपयोगी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने पहला विकेट जल्दी गंवाया लेकिन इसके बाद फखर जमान ने तूफानी शतक जड़ा। फखर ने 63 गेंदों में शतक जड़ा। इसमें उन्होंने 9 छक्के उड़ाए।

#WorldCup2023 #PAKvsNZLiveScore #PakistanvsNewZealand #ICCWorldCup2023LiveScore #NZvPAK

04 Nov, 23 : 03:47 PM

PAK VS NZ: 30 ओवर, 257 रन और 2 विकेट...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/pak-vs-nz-world-cup-2023-babar-azam-shaheen-shah-afridi-haris-rauf-gave-257-runs-in-30-overs-and-b675/

04 Nov, 23 : 03:46 PM

मुकाबला करना होगा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-sa-cwc-odi-world-cup-2023-tough-test-eden-gardens-top-two-teams-face-to-face-first-time-south-b507/

04 Nov, 23 : 03:11 PM

PAK VS NZ: सेमीफाइनल में जाने से पहले न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विराट...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/pakistan-new-zealand-akhtar-asked-why-did-not-they-bat-first-b675/

04 Nov, 23 : 03:09 PM

सचिन से आगे रचिन...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-odi-world-cup-2023-rachin-ravindra-breaks-sachin-tendulkars-world-cup-record-most-world-cup-tons-b507/

04 Nov, 23 : 03:09 PM

गेंदबाज़ों ने एकदिवसीय विश्व कप में 80+ रन दिए

4 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2023

3 - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2015

3 - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, आज*

04 Nov, 23 : 03:07 PM

विश्व कप में सर्वाधिक 400 से अधिक टीम योग

3 - दक्षिण अफ़्रीका

1 - भारत

1 - ऑस्ट्रेलिया

1 - न्यूज़ीलैंड

04 Nov, 23 : 03:07 PM

वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वोच्च टीम स्कोर

444/3 - इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016

401/6 - न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, आज*

392/6 - दक्षिण अफ़्रीका, सेंचुरियन, 2007

373/3 - इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2019

04 Nov, 23 : 03:06 PM

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड द्वारा

401/6, बेंगलुरु, आज*

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 367/9, बेंगलुरु, 2023

श्रीलंका द्वारा 344/9, हैदराबाद, 2023

भारत द्वारा 336/5, मैनचेस्टर, 2019

04 Nov, 23 : 03:06 PM

एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च टीम स्कोर

402/2 बनाम आयरलैंड, एबरडीन, 2008

401/6 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, आज*

398/5 बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2015

397/5 बनाम ज़िम्बाब्वे, बुलावायो, 2005

393/6 बनाम वेस्ट इंडीज, वेलिंग्टन, 2015 (WC)

04 Nov, 23 : 03:01 PM

रचिन रविंद्र का शतक, न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 401 रन बनाये

न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (108 रन) की शतकीय पारी और कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 180 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

विलियमसन ने 79 गेंद में 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों में मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट झटके जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक एक विकेट मिला।

04 Nov, 23 : 02:48 PM

विश्व कप की एक पारी में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

0/90 - शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023

 1/85 - हारिस रऊफ बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023

1/84 - हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019

3/83 - हारिस रऊफ़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

24 वनडे पारियों में यह पहली बार है, जब शाहीन अफरीदी बिना विकेट लिए आउट हुए हैं।

04 Nov, 23 : 02:44 PM

अफरीदी को कोई विकेट नहीं मिला और 0/90 के निराशाजनक आंकड़े के साथ खत्म किया। विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा है। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को आम तौर पर करारी हार का सामना करना पड़ा...

04 Nov, 23 : 02:41 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रचिन रवींद्र के शतक, कप्तान विलियमसन के 95 रन और ग्लेन फिलिप्स की उपयोगी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो ये मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना होगा। 


#WorldCup2023 #PAKvsNZLiveScore #PakistanvsNewZealand #ICCWorldCup2023LiveScore #NZvPAK

04 Nov, 23 : 02:37 PM

CWC ODI World Cup 2023: 23 साल में तीन शतक...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-odi-world-cup-2023-rachin-ravindra-breaks-sachin-tendulkars-world-cup-record-most-world-cup-tons-b507/

04 Nov, 23 : 02:18 PM

अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन...

532 - 2019 में जॉनी बेयरस्टो (11 पारी)

522 - 2023 में रचिन रवींद्र (8 सराय)

474 - बाबर आजम 2019 (8 पारी)

465 - 2019 में बेन स्टोक्स (10 पारी)

04 Nov, 23 : 02:16 PM

इस विश्व कप में मध्य ओवरों में न्यूजीलैंड (11-40)...

202/0 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद

175/3 बनाम एनईडी, हैदराबाद

184/1 बनाम BAN, चेन्नई

142/3 बनाम एएफजी, चेन्नई

185/2 बनाम भारत, धर्मशाला

219/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला

241/3 बनाम पाक, बेंगलुरु

04 Nov, 23 : 01:29 PM

04 Nov, 23 : 01:17 PM

PAK vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का शतक

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रचिन रवींद्र ने 88 गेंदों अपना शतक पूरा किया। ये विश्वकप-2023 में उनका तीसरा शतक है। कप्तान विलियमसन के साथ रचिन ने शानदार साझेदारी निभाई। अभी न्यूजीलैंड का केवल एक विकेट ही गिरा है। टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

#WorldCup2023 #PAKvsNZLiveScore #PakistanvsNewZealand #ICCWorldCup2023LiveScore #NZvPAK

04 Nov, 23 : 12:34 PM

04 Nov, 23 : 12:06 PM

PAK vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान विलियमसन के साथ रचिन ने शानदार साझेदारी निभाई। 

#WorldCup2023 #PAKvsNZLiveScore #PakistanvsNewZealand #ICCWorldCup2023LiveScore #NZvPAK

04 Nov, 23 : 11:36 AM

04 Nov, 23 : 11:00 AM

04 Nov, 23 : 10:56 AM

World Cup 2023: बुमराह, शमी और सिराज की गेंदबाजी...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/world-cup-2023-shoaib-akhtar-admired-the-bowling-of-bumrah-shami-and-siraj-said-this-b674/

04 Nov, 23 : 10:56 AM

IPL 2024: लखनऊ टू मुंबई, आईपीएल 2024 में इस टीम के लिए

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ipl-2024-lsg-trade-romario-shepherd-to-mumbai-indians-60-t20-match-643-runs-54-wickets-see-top-list-b507/

04 Nov, 23 : 10:55 AM

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/icc-world-cup-2023-hardik-pandya-out-of-world-cup-knee-injury-becomes-problem-b674/

04 Nov, 23 : 10:54 AM

ICC World Cup 2023: दिल्ली में प्रदूषण के कारण

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/icc-world-cup-2023-bangladesh-cancel-training-session-due-to-pollution-in-delhi-b628/

04 Nov, 23 : 10:09 AM

04 Nov, 23 : 10:08 AM

PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो ये मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना होगा। वहीं एक और हार न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा देगी। दोनों ही टीमों के लिए मैच बेहद अहम है। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन वापस आए हैं। पाक टीम में उसामा मीर की जगह हसन अली को जगह मिली है।


#WorldCup2023 #PAKvsNZLiveScore #PakistanvsNewZealand #ICCWorldCup2023LiveScore #NZvPAK

04 Nov, 23 : 10:08 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड -- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

04 Nov, 23 : 12:27 AM

NZ vs PAK Live Score

लगातार चार जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय पर लगाम लग गयी तथा उसे भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके सात मैचों में आठ अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की हालत तो और खराब है जिसके सात मैचों में छह अंक हैं। मैदान की निराशा के अलावा न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा।

04 Nov, 23 : 12:27 AM

NZ vs PAK Live Score

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को यहां विश्व कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसमें दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गयी।

04 Nov, 23 : 12:27 AM

NZ vs PAK Live Score

वनडे विश्व कप के 9 मैचों में से पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 बार हराया और केवल दो बार हारा। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान ने 4 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने एक बार जीत हासिल की। पिछले सभी पाँच खेल पाकिस्तान में हुए थे। भारत में खेलने की बात आती है तो कीवी टीम का पलड़ा भारी रहता है। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर दोनों वनडे मैचों में पाकिस्तान को मात दी है।

04 Nov, 23 : 12:26 AM

NZ vs PAK Live Score:

एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड बनाम पाक के आमने-सामने के आंकड़ों देखें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक 155 वनडे मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने 51 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 60 मैच जीते हैं। वनडे विश्व कप टूर्नामेंट की बात आती है तो पाकिस्तान को भी न्यूजीलैंड पर बढ़त हासिल है।

04 Nov, 23 : 12:26 AM

पाकिस्तान प्लेइंग 11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

04 Nov, 23 : 12:26 AM

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, काइल जैमीसन।

04 Nov, 23 : 12:25 AM

NZ vs PAK Live Score

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों ने टूर्नामेंट में अब तक 7-7 मैच खेले हैं। 4 जीत और 3 हार के साथ ब्लैककैप के खाते में 8 अंक हैं। पाकिस्तान के 7 में से 3 मैच जीतने और 4 मैच हारने के बाद 6 अंक हैं। जहां पाकिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीता था, वहीं न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार गया था।

04 Nov, 23 : 12:25 AM

NZ vs PAK Live Score

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने अगले मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 का 35वां मैच 4 नवंबर को खेला जाएगा। बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम NZ बनाम PAK मुकाबले की मेजबानी करेगा। आईसीसी विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड का नेतृत्व टॉम लैथम कर रहे हैं। टूर्नामेंट में बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं।

04 Nov, 23 : 12:23 AM

पाकिस्तान 7 में से चार मैच हारा, टीम के निदेशक आर्थर ने कहा- भारी सुरक्षा से हो रही परेशानी, कमरे तक सीमित हैं खिलाड़ी

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/pak-team-cwc-world-cup-2023-pakistan-lost-four-out-of-seven-matches-team-director-mickey-arthur-said-b507/

#NZvsPAK #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #NewZealand #Pakistan

04 Nov, 23 : 12:23 AM

23: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के लिए 'नॉकआउट' मुकाबला कल, सेमीफाइनल पर नजर, जानें कहां देखें लाइव मैच और क्या है शेयडूल

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-new-zealand-vs-pakistan-odi-world-cup-2023-head-to-head-stats-record-ahead-of-icc-world-cup-2023-b507/

#NZvsPAK #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #NewZealand #Pakistan

Open in app