NZ Vs BAN: न्यूजीलैंड के अंतिम पांच विकेट 70 रन पर आउट, 328 पर पहली पारी खत्म, बांग्लादेश का पलड़ा भारी, 2 विकेट पर 175 रन

NZ Vs BAN: मोमिनुल हक की टीम ने दूसरे दिन मेजबान टीम को कड़ी चुनौती दी। अंतिम 5 विकेट 70 रन देकर निकाल लिए। पहली पारी में मजबूत शुरुआत की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 02, 2022 2:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 175 रन बनाए। बांगलादेश की टीम 153 रन पीछे है और 8 विकेट हाथ में है।न्यूजीलैंड की टीम 328 पर ऑल आउट हो गई। 

NZ Vs BAN: बांग्लादेश ने पिछले कुछ वर्षों में विदेशी सरजमीं पर अपना दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के अंतिम पांच विकेट 70 रन पर चटकाकर मेजबान टीम की पहली पारी को 328 रन पर समेटा और फिर दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 175 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय (नाबाद 70) और नजमुल हुसैन शंटो (64) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की।

दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मोमीनुल हक आठ रन बनाकर महमूदुल का साथ निभा रहे थे। शंटो ने अपने 12वें टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह दो शतक भी बना चुके हैं। दूसरा टेस्ट खेल रहे महमूदुल का यह पहला अर्धशतक है। बांग्लादेश की टीम अभी 153 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

महमूदुल ने शादमान इस्लाम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने मेजबान टीम को 18 ओवर से अधिक तक सफलता से महरूम रखकर नई गेंद की चमक फीकी की जिसका फायदा दूसरे विकेट की जोड़ी ने उठाया। कल न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने 122 रन बनाकर चौथे टेस्ट में अपना दूसरा शतक जड़ा था लेकिन आज निचला क्रम नाकाम रहा। हेनरी निकोल्स 75 रन बनाकर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम (69 रन पर तीन विकेट) ने आलराउंड रचिन रविंद्र (04) को पवेलियन भेजा जबकि आफ स्पिनर मेहीदी हसन मिराज (86 रन पर तीन विकेट) ने काइल जेमीसन (06), टिम साउथी (06) और नील वैगनर (00) की पारियों का अंत किया। मोमीनुल ने बायें हाथ क स्पिन गेंदबाजी से कॉनवे और निकोल्स को आउट किया। उन्होंने छह रन देकर दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश को लंच से पहले महमूदुल और शादमान ने झटके नहीं लगने दिए।

दूसरे सत्र में भी उन्होंने पहले घंटे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। शादमान हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर नील वैगनर (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। वैनगर ने इसके बाद महमूदुल और नजमुल की साझेदारी को भी तोड़ा। उन्होंने नजमुल को विल यंग के हाथों कैच कराया। नजमुल ने 109 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा जबकि महमूदुल 211 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मार चुके हैं।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमरॉस टेलरटॉम लैथम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या