NZ vs BAN, 3rd T20I: न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश को 17 रन से हराया, T20I श्रृंखला 1-1 से बराबर रही

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था। पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2023 17:13 IST

Open in App

New Zealand vs Bangladesh, 3rd T20I: मिशेल सैंटनर और जिम्मी नीशाम के बीच 46 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति से 17 रन से हरा दिया। इससे बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की उम्मीद टूट गयी और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही। बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी थी। 

कप्तान नजमुल शांटो 17 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था। पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

इसके बाद बारिश आ गयी और मैच खत्म हो गया। न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14.4 ओवर में 79 रन चाहिए थे और टीम इस स्कोर से आगे थी। बांग्लादेश ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बांग्लादेश ने भले ही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा दी और टी20 श्रृंखला में बराबरी हासिल की, पर उसने न्यूजीलैंड में दोनों ही प्रारूपों में अपनी पहली जीत हासिल की।

खबर - भाषा एजेंसी

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या