प्रियम गर्ग ने जड़ी IPL करियर की पहली फिफ्टी, इस साथी खिलाड़ी से मिली मदद

चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए प्रियम गर्ग ने अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी...

By भाषा | Updated: October 3, 2020 15:17 IST

Open in App

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जमाने के बाद कहा कि जब उनका साथी अभिषेक वर्मा बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर उतरा तो उन्हें जरा भी दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि वे एक दूसरे को बखूबी जानते थे।

हैदराबाद के शीर्ष खिलाड़ी डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं चल सके तब इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया। उन्होंने और अभिषेक (31) ने तब टीम को संभाला जब स्कोर चार विकेट पर 69 रन था। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी निभायी और टीम पांच विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रही।

गर्ग ने आईपीएल वेबसाइट पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम एक दूसरे के मजबूत पक्षों को जानते थे। हमने एक दूसरे की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाकर अच्छा महसूस हुआ।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)प्रियम गर्गसनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या