फैंस के लिए खुशखबरी, इन खिलाड़ियों को पहली बार बोर्ड ने किया कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शुमार

पिछले साल के अनुबंधित खिलाड़ियों में से बर्नाडाइन बेजुइडनहॉट और रसेल प्रीस्ट के करार को आगे नहीं बढ़ाया गया है...

By भाषा | Updated: June 2, 2020 13:19 IST

Open in App

गेंदबाज जेस केर और विकेटकीपर नताली डोड को पहली बार 2020-21 सत्र के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से केन्द्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी है, जिसमें महिला टीम की 17 खिलाड़ी शामिल है।

डोड ने 2010 में युवा खिलाड़ी के तौर पर पदार्पण किया था जबकि केर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय क्रिकेट खेला था। दोनों खिलाड़ियों को 2019-20 सत्र के लिए डेवलपमेंट अनुबंध मिला था जबकि केर इससे एक साल पहले उदयीमान खिलाड़ी कार्यक्रम का हिस्सा थी।

व्हाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम) के मुख्य कोच बॉब कार्टर ने कहा कि केर और डोड पूरी तरह से इस करार के हकदार थे। उन्होंने कहा, ‘‘जेस (केर) और नताली (डोड) दोनों की कड़ी मेहनत और दृढ़ता को स्वीकारते हुए उनके एक शानदार अवसर दिया गया है।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या