New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI 2025: 4-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे में 2-0 की बढ़त?, न्यूजीलैंड की बी टीम ने पाकिस्तान को 83 रन से हराया

New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI 2025: वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सीयर्स ने 05 विकेट लिए, जबकि जैकब डफी को 03 विकेट मिले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 15:21 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के लिये विल ओराउरकी ने पहले 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया।पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को 2 बार लगी। हारिस रऊफ को भी उनका बाउंसर हेलमेट पर लगा।

New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI 2025: बेन सीयर्स के पांच विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 208 रन पर आउट करके दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 84 रन से जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 2 . 0 की अजेय बढ़त भी बना ली। पाकिस्तान के लिये फहीम अशरफ ने सर्वाधिक 73 रन बनाये और नौवे विकेट के लिये नसीम शाह के साथ 60 रन की साझेदारी भी की। नसीम ने 51 रन बनाये। दोनों का यह पहला वनडे अर्धशतक है। पाकिस्तानी टीम 41 . 2 ओवर में आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिये विल ओराउरकी ने पहले छह ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया।

उनकी गेंद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को दो बार लगी। इसके बाद हारिस रऊफ को भी उनका बाउंसर हेलमेट पर लगा। रऊफ कनकशन (चोट के कारण अचेत होना) टेस्ट में नाकाम रहकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और नसीम ने उनकी जगह ली। वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सीयर्स ने पांच विकेट लिये जबकि जैकब डफी को तीन विकेट मिले।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 292 रन बनाये जिसमें मिच हे ने 99 रन का योगदान दिया। उन्होंने पारी के आखरी ओवर में दो छक्कों और दो चौकों के साथ 22 रन निकाले लेकिन शतक से एक रन से चूक गए। न्यूजीलैंड ने नेपियर में पहला मैच 73 रन से जीता था । तीसरा मैच शनिवार को माउंट माउंगानुइ में शनिवार को खेला जायेगा।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या