इन दो टीमों ने टी-20 मैच में बनाए 185-185 रन, किसी टीम को नहीं मिली जीत

पॉल स्टर्लिंग की 81 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद आयरलैंड और स्काटलैंड के बीच त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच टाई छूटा।

By भाषा | Updated: June 18, 2018 16:12 IST

Open in App

डिवेंटर (नीदरलैंड) 18 जून। पॉल स्टर्लिंग की 81 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद आयरलैंड और स्काटलैंड के बीच त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच टाई छूटा। पिछले साल टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य था। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन स्टर्लिंग ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सिमी सिंह ने 26, कप्तान गैरी विल्सन ने 20 और आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने 28 रन बनाए, लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 185 रन ही बना पाई।

इससे पहले स्काटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए थे। उसकी तरफ से कप्तान काइल कोएत्जर (54) ने अर्धशतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज जार्ज मुंसे (46) और कैलम मैकलायड (46) ने भी उपयोगी योगदान दिया। (क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

आयरलैंड को आखिरी ओवर में सात रन की दरकार थी और केविन ओ ब्रायन क्रीज पर थे। साफयान शरीफ ने हालांकि केविन को पहली गेंद पर आउट कर दिया और अगली पांच गेंदों पर केवल छह रन दिए। आखिरी गेंद पर आयरलैंड को तीन रन चाहिए थे लेकिन स्टुअर्ट थाम्पसन (नाबाद सात) दो रन ही बना पाये और मैच टाई समाप्त हुआ।

टॅग्स :टी20आयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या