भारतीय गेंदबाजों ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके।
इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब रन आउट से बचने के लिए पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज जानबूझकर एक ही छोर की ओर दौड़ पड़े, लेकिन विकेट ना बचा सके।
ये वाकया है 30.3 ओवर का। रवि बिश्नोई की गेंद पर कासिम अकरम ने गेंद को प्लेस कर तेजी से रन चुराने की कोशिश की। दूसरे छोर से रोहेल नाजिर ने भी कॉल कर दिया था, लेकिन जब रोहेल ने देखा कि गेंद विकेट फील्डर के हाथ में है, तो उन्होंने वापस अपने ही छोर की ओर दौड़ लगा दी।
इस वक्त दोनों बल्लेबाजों में पहले उस छोर तक पहुंचने की होड़ मच चुकी थी, लेकिन कासिम अकरम को अपना विकेट गंवाना ही पड़ गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहेल नजीर ने 102 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) ने भी अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हारिस (21) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए। कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए। अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।