IND vs WI: मोहम्मद शमी का अमेरिकी वीजा बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद मंजूर, इस वजह से हुआ था खारिज

Mohammed Shami: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अमेरिका के लिए वीजा आवेदन शुरू में नामंजूर कर दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई की मदद से मिली मंजूरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 27, 2019 11:37 IST

Open in App

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का यूएस वीजा घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप में मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड की वजह से नामंजूर कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और तब जाकर शमी को वीजा मिला।

मोहम्मद शमी 3 अगस्त से शुरू हो वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट टीम में शामिल हैं। भारत को इस दौरे पर पहले दो टी20 मैच (3, 4 अगस्त को) अमेरिकी के फ्लोरिडा में खेलने हैं।

मोहम्मद शमी का अमेरिका का वीजा हो गया था नामंजूर

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल के स्टार गेंदबाज को आखिरकार बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी द्वारा अमेरिकी दूतावास को खत लिखने के बाद उन्हें क्लीयरेंस मिली, जिसमें देश के लिए उनकी उपलब्धियों और उनसे अलग हुईं पत्नी हसीन जहां के साथ वैवाहिक जीवन में कलह की पूरी पुलिस रिपोर्ट का जिक्र था।  

रिपोर्ट के मुताबिक शमी को पी1 श्रेणी (अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विदेशी टीम के एथलीटों को दिया जाता है) का वीजा मिला है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा, हां, शुरू में अमेरिकी दूतावास ने शमी का वीजा आवेदन खारिज कर दिया था। उनका पुलिस वेरिफिेकेशन रिकॉर्ड अधूरा पाया गया था। लेकिन अब इसे सुलझा लिया गया और सभी जरूरी दस्तावेजों को पेश कर दिया गया है।'

इस सूत्र के मुताबिक, 'एक बार वीजा आवेदन खारिज होने के बाद सीईओ राहुल जोहरी ने शमी की उपलब्धियों और कई वर्ल्ड कप खेलने जैसे उदाहरणों के साथ निवेदन पत्र लिखा। साथ ही दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए।'

2018 में पत्नी हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और अन्य महिलाओं के संबंध रखने का आरोप लगाते हुए कई मामले दर्ज कराए थे और अलग हो गईं थीं। जहां ने शमी के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि दोनों के तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है।

टॅग्स :मोहम्मद शमीबीसीसीआईभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या