Mayank Agarawal Vijay Hazare Trophy: आईपीएल में पंजाब किंग्स के पूर्व कैप्टन और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा। अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों पर कसर निकाल रहे हैं। 5 मैच में 5 पारी खेलत हुए 428 रन कूट चुके हैं। और तो और लगातार तीन शतक अपने नाम किया है। इस दौरान मयंक ने 50 चौके और 13 छक्के मार चुके हैं। मयंक से आगे करुण नायर हैं। नायर 430 रनों के साथ पहले पायदान पर है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 48 गेंद में 47 रन बनाए। टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में पड्डूचेरी के खिलाफ 18 रन बनाए।
तीसरे मैच में पंजाब के खिलाफ 127 गेंद में 139 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। चौथे मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। 5वें मैच में मयंक अग्रवाल ने हैदराबाद के खिलाफ 112 गेंद में 124 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
कर्नाटक की टीम ग्रुप-सी में 5 मैच में 4 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है और टीम के पास 16 अंक है। अग्रवाल ने अहमदाबाद में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लगातार तीसरा लिस्ट ए शतक दर्ज किया।अग्रवाल वर्तमान में 50 ओवर की प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच पारियों में 428 रन बनाए हैं।
उनका 117.26 का स्ट्राइक रेट मौजूदा शीर्ष पांच रन-स्कोरर में सबसे ज्यादा है। अग्रवाल की फॉर्म में बदलाव ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी ध्यान में हैं और चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देने के इच्छुक हैं। पहले ही मनीष पांडे और के गौतम जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जबकि आर समर्थ और करुण नायर कई खिलाड़ियों को अन्य राज्य टीमों में जगह मिल गई है।
अग्रवाल, जो आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिके, इस सीज़न में खराब फॉर्म में हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सात पारियों में सिर्फ 179 रन ही बना सके। रणजी सीज़न की पहली छमाही में सात पारियों में, अग्रवाल 29 की औसत से सिर्फ 203 रन बना सके थे। पांच मैचों में चार जीत के साथ, कर्नाटक वर्तमान में ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है, शीर्ष पर पंजाब के साथ 16 अंकों के साथ बराबरी पर है।