LSG vs CSK: एलएसजी के खिलाफ सीएसके 5 विकेट से जीती, धोनी ने 236 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए नाबाद 26 रन

लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने एलएसजी द्वारा दिए गए 167 रन के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 15, 2025 00:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके ने एलएसजी को सात विकेट पर 166 रन पर रोक दियाइसके बाद 167 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कियाशिवम दूबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर अपनी टीम को इस सीज़न की दूसरी जीत दिलाई

LSG vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से मात दी।लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने एलएसजी द्वारा दिए गए 167 रन के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीएसके के लिए कप्तान एमएस धोनी ने 236 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एकमात्र छक्का लगाया। टीम के लिए शिव दूबे ने सबसे महत्वपूर्ण पारी खेली। बायें हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए और चौका लगाकर अपनी टीम को इस सीज़न की दूसरी जीत दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रशीद ने जहां 19 गेंदों में 27 जोड़े तो वहीं रविंद्र ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि तीसरे और चौथे क्रम में बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी और जडेजा जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद शिवम दूबे ने पारी को संभाला। इनफॉर्म बल्लेबाज विजयशंकर 9 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन जब कप्तान धोनी मैदान में उतरे तो वे गेम को सफल रूप से फिनिश करके लौटे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

इससे पहले नूर अहमद की बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद एलएसजी को सात विकेट पर 166 रन पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए चेन्नई ने लखनऊ को बड़ी साझेदारियां बनाने नहीं दी। पंत ने इस सत्र में पहला अर्धशतक जड़ते हुए 49 गेंद में 63 रन बनाये। मिचेल मार्श ने 25 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। जबकि चेन्नई के लिये नूर को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में दो जीत के साथ अभी भी अंतिम पायदान पर है। जबकि एलएसजी 7 में 4 जीत से मिले 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। 

टॅग्स :आईपीएल 2025चेन्नई सुपर किंग्सलखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या