India vs England 2nd Test: विशाखातपत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स का विकेट लेते ही एक कीर्तिमान रच दिया। स्टोक्स का विकेट लेकर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह न सिर्फ मैच के मामले में सबसे तेज 150 विकेट पूरा करने वाले खिलाड़ी हैं बल्कि सबसे कम गेंदों पर 150 टेस्ट विकेट पूरे करने के मामले में वह सबसे तेज भारतीय हैं।
150 टेस्ट विकेट लेने वाली सबसे कम गेंदें (भारत)
6781 - जसप्रीत बुमराह7661 - उमेश यादव7755- मोहम्मद शमी8378 - कपिल देव8380 - आर अश्विन
बुमराह इस मैच में अबतक पांच विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड ने भारत के 396 रन के जवाब में दूसरे दिन तेज शुरुआत की थी और सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर लड़ने का प्रयास किया। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी करायी। ग्लैंड की टीम पांच रन प्रतिओवर की अधिक गति से रन बना रही थी लेकिन बुमराह ने जो रूट (10 गेंद में पांच रन) और शानदार लय में चल रहे ओली पोप (55 गेंद में 23 रन) को पवेलियन की राह दिखाकर इस पर अंकुश लगाया।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने बैरिस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवैलियन भेजा। पिछले मैच के हीरो ओली पोप बुमराह के यॉर्कर के आगे बेबस नजर आए। इस शानदार गेंद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक केवल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें 64 पारियों में उन्होंने 151 विकेट लिए हैं। बुमराह का औसत इस दौरान 20.40 का रहा है और इकॉनमी केवल 2.72 की। जसप्रीत बुमराह ने 269 ओवर मेडन फेंके हैं।
इससे पहले भारत की पहली पारी के नायक यशस्वी जायसवाल रहे। दिन की शुरुआती सत्र में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरे शतक के साथ भारतीय बल्लेबाजी का भार अपने युवा कंधों पर उठाया जिससे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम की पहली पारी में 396 रन पर समाप्त हुई।