जेसन रॉय की 180 रन की तूफानी पारी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता

इंग्लैंड ने जेसन रॉय के तूफानी शतक की बदौलत पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 14, 2018 17:24 IST

Open in App

जेसन रॉय की 180 रन और जो रूट की 91 रन की जोरदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए एरॉन फिंच (107) के शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन इंग्लैंड ने रॉय और रूट की तूफानी बैटिंग की बदौलत जीत का लक्ष्य 7 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट पर 308 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

जेसन रॉय ने 180 रन की पारी से रचा नया इतिहास

180 रन की पारी खेलते हुए जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए वनडे इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया। रॉय ने एलेक्स हेल्स की 171 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ा। रॉय ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की जो वनडे में इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही रॉय ने 180 रन की पारी खेलते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया और इस मामले में स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 173 रन बनाए थे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर एरॉन फिंच ने 119 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 107 रन की जोरदार पारी खेली। फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 60 और मिशेल मार्श ने 50 रन की पारी खेली। इनकी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने सबसे अधिक 3 विकेट और आदिल राशिद ने 2 विकेट झटके।

जीत के लिए मिल 305 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय ने 151 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 180 रन की तूफानी पारी खेली। रॉय के अलावा कप्तान जो रूट ने 110 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 91 रन की नाबाद पारी खेली और 7 गेंदें बाकी रहते हुए ही अपनी टीम को 5 विकेट से जोरदार जीत दिला दी। 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज 4-0 से गंवाने के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ जोरदार वापसी की है।  

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडजेसन रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या